
राहुल गांधी की अनुपस्थिति में कपिल सिबल के डिनर पर जुटे विपक्षी नेता, बीजेपी के ख़िलाफ़ मज़बूत मोर्चे पर हुई बात
NDTV India
कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने विपक्षी पार्टी के नेताओं को आज डिनर पर बुलाया. इस डिनर में 15 पार्टियों के क़रीब 45 नेता और सांसद जुटे. इनमें लालू यादव, शरद पवार, अखिलेश यादव, डेरेक ओब्रायन, सीताराम येचुरी और संजय राउत जैसे नेता शामिल हैं.
कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने विपक्षी पार्टी के नेताओं को आज डिनर पर बुलाया. इस डिनर में 15 पार्टियों के क़रीब 45 नेता और सांसद जुटे. इनमें लालू यादव, शरद पवार, अखिलेश यादव, डेरेक ओब्रायन, सीताराम येचुरी और संजय राउत जैसे नेता शामिल हैं. इतना ही नहीं इसमें बीजेडी के पिनाकी मिश्रा, अकाली दल के नरेश गुजराल, और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी शामिल हुए. साथ ही टीडीपी टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस और आरएलडी के नेता भी शामिल हुए. ये वो पार्टियां हैं जो अमूमन विपक्षी पार्टियों की बैठकों या तो बुलाई नहीं जातीं या फिर आती नहीं हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने नाश्ते पर बुलाया था तो आम आदमी पार्टी न्योते के बाद भी शामिल नहीं हुई थी.More Related News