राहुल गांधी का विपक्षी सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट, AAP ने किया किनारा
The Quint
Rahul Gandhi's Breakfast with Opposition leaders | विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अलग-अलग सियासी दलों के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया.
पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों जैसे मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में सरकार को घेरने के लिए आज राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ ब्रेकफास्ट पर बैठक कर रहे हैं. नाश्ते के जरिए विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अलग-अलग सियासी दलों के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया. 3 अगस्त को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में राहुल गांधी के नाश्ते पर करीब 14 विपक्षी पार्टियों के नेता जमा हुए. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने खुद को इस ब्रेकफास्ट मीटिंग से अलग कर लिया है. राहुल गांधी के "नाश्ते पर चर्चा" विपक्ष की रणनीति और लामबंदी के लिए बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ अहम बैठक की थी. बैठक में करीब 14 राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए थे. बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सरकार पर जमकर हमला बोला था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News