
राहुल गांधी का नेपाल में पार्टी का वीडियो वायरल, ये है पूरा मामला
BBC
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो मंगलवार सुबह से बीजेपी नेताओं के निशाने पर है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो मंगलवार सुबह से बीजेपी नेताओं के निशाने पर है.
इस वीडियो में एक पार्टी में राहुल गांधी एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पहचान कौन, कौन लोग हैं ये?
भारत के क़ानून मंत्री किरन रिजिजू ने भी ट्वीट किया, ''पार्टियां, छुट्टियां, प्लेज़र ट्रिप, निजी विदेश यात्राएं अब इस देश के लिए नया नहीं है. कोई नागरिक ऐसा करे तो कोई दिक़्क़त नहीं. लेकिन जब एक सांसद और राजनीतिक पार्टी का नेता ऐसा करता है...''
बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद जयहिंद भी ट्वीट करते हैं, ''राजस्थान जल रहा है लेकिन बाबा पार्टी कर रहे हैं. पार्टी (कांग्रेस) ख़त्म हो जाएगी पर पार्टी यूं ही चलेगी. ये पार्टी यूं ही चलेगी. पार्टी टाइम नेता.''
कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''राहुल गांधी हमारे मित्र देश नेपाल गए हैं और अपनी दोस्त के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं. राहुल गांधी पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए मेहमान के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहाँ केक काटने नहीं गए हैं.''