![राहुल गांधी का केन्द्र पर निशाना, बोले- सच्ची अज्ञनता ज्ञान का ना होना नहीं, बल्कि इसकी प्राप्ति से इनकार करना है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/7e5de6cc2fc6db845a8469da4cdeea8a_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राहुल गांधी का केन्द्र पर निशाना, बोले- सच्ची अज्ञनता ज्ञान का ना होना नहीं, बल्कि इसकी प्राप्ति से इनकार करना है
ABP News
राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा- कोरोना से सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का हुआ है जिन्होंने इस आपदाकारी स्थिति में अपने माता-पिता को खोया. कांग्रेस अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए ऐसे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नवोदय स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने का सुझाव दिया है.
कांग्रेस नेता और वाडनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमले करते आ रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट करते हुए निशाना साधा. हालांकि कोर्ल पोपर की उक्ति का हवाला देते हुए उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा- सच्ची अज्ञानता ज्ञान के ना होने की नहीं है बल्कि यह उसकी प्राप्ति को इनकार कर देना है. इससे पहले,इससे पहले राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा- कोरोना से सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का हुआ है जिन्होंने इस आपदाकारी स्थिति में अपने माता-पिता को खोया. कांग्रेस अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए ऐसे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नवोदय स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने का सुझाव दिया है. भारत सरकार को यह सुनने का महत्वपूर्ण समय है.More Related News