
राहुल गांधी आज 14 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ करेंगे नाश्ता, सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा
ABP News
राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को ऐसे समय नाश्ते पर बुलाया है जब जासूसी जैसे मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकार को घेरने के लिए चल रहे मानसून सत्र की संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज सुबह 14 विपक्षी दलों के नेताओं से नाश्ते पर मुलाकात करेंगे. इसमें कांग्रेस के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी के नाश्ते का आयोजन कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में किया गया है जहां नाश्ते के बाद करीब पौने दस बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी. पेगासस जासूसी और किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष के नेता सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति पर मंथन करेंगे. इसमें डीएमके, शिवसेना, आरजेडी, वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, मुस्लिम लीग, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इसमें दोनों सदनों के विपक्षी दलों के नेता और सांसद शामिल हो सकते हैं.More Related News