
राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार, जावड़ेकर बोले- उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी
ABP News
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'राहुल गांधी कहते हैं कि 2024 तक सभी को वैक्सीन लगेगी. हम कहते हैं इस साल के अंत तक सभी को टीका लग जाएगा.'
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. रांहुल गांधी ने कहा था कि देश में दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री की 'नौटकीं' जिम्मेदार है. जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है. जावड़ेकर ने कहा, "प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब ये (राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं. ये देश और जनता का अपमान है. हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है."More Related News