राहुल की शादी में बाराती बनने की ख्वाहिश, खुद लालू की शादी का दिलचस्प है किस्सा
AajTak
पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी. लालू यादव ने कहा था कि आप शादी कर लीजिए क्योंकि आपकी मम्मी भी यही चाहती हैं. लेकिन क्या आप लालू यादव की शादी की दिलचस्प कहानी जानते हैं ?
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई थी जिसमें तमाम पार्टियों ने 2024 लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर शुरुआती सहमति जताई. मीटिंग के बाद जब सभी दलों के शीर्ष नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उसी दौरान माहौल को हल्का-फुल्का करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे दी.
लालू यादव ने इस दौरान कहा, 'राहुल जी आप शादी कर लीजिए, हमलोग बारात जाना चाहते हैं, आपकी मम्मी भी यही चाहती है.' लालू यादव की इस बात पर राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं की हंसी छूट गई. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव राहुल के बाराती बनना चाहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि खुद लालू अपनी शादी के बाद भी पत्नी राबड़ी देवी को काफी समय तक देख नहीं पाए थे.
ये देश में आपातकाल लगने से ठीक दो साल पहले की बात है. 1973 में वसंत पंचमी यानी की सरस्वती पूजा के दिन लालू यादव की शादी राबड़ी देवी से हुई. उस वक्त तक लालू छात्र नेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके थे लेकिन वो शादी से पहले राबड़ी देवी की एक झलक तक नहीं देख सके थे. शादी होने के बाद भी वो अपनी पत्नी से ना तो मिल सकते थे और ना ही साथ रह सकते थे क्योंकि उस वक्त गौना (उत्तर भारत में दुल्हन के ससुराल जाने की रस्म) हुए बिना उन्हें पत्नी से मिलने की इजाजत तक नहीं थी.
राबड़ी से शादी को लेकर लालू यादव ने अपनी बायोग्राफी 'गोपालगंज से रायसीना' में बताया है कि वो शादी के एक साल बाद यानी की साल 1974 के मार्च महीने में पहली बार अपनी पत्नी से मिले थे. शादी से पहले उन्होंने राबड़ी देवी को देखा तक नहीं था और वो अपनी होने वाली पत्नी से मिलने के लिए बेचैन थे.
अपनी जगह दोस्त को भेजा था राबड़ी के घर
बायोग्राफी 'गोपालगंज से रायसीना' में लालू यादव ने खुद बताया है कि राबड़ी देवी के बारे में जानने के लिए उन्होंने एक तरकीब निकाली. उन्होंने किताब में बताया है, उस वक्त लड़की से बातचीत तो छोड़िए, दूल्हे को लड़की दिखाने का चलन तक नहीं था. राबड़ी कैसी दिखती हैं और उनका व्यवहार कैसा है ये जानने को वो उत्सुक थे. लालू यादव ने अपनी जीवनी में आगे बताया कि उन्होंने इसका एक उपाय निकाला.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.