राहुल और प्रियंका गांधी का केंद्र पर वॉर, 'घर-घर टीका पहुंचाए बिना कोरोना महामारी से लड़ना असंभव'
ABP News
देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिन देश में पहली बार कोरोना से 4205 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति पर आज फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि घर-घर टीका पहुंचाए बिना इस महामारी से लड़ना असंभव है. राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली देना देशवासियों के साथ धोखा है. उन्होंने ट्वीट किया, "सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों और उन परिवारों के साथ मजाक है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं. रेत में सिर डालना सकारात्मकता नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है."More Related News