
राहत की सांस: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
NDTV India
दिल्ली में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच उपजी ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए सप्लाई को बढ़ाय़ा जा रहा है. मंगलवार सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस, टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर को लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस रविवार रात को रायगढ़ के जिंदल इस्पात संयंत्र से रवाना हुई थी और आज तड़के दिल्ली पहुंची. ब
दिल्ली में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच उपजी ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए सप्लाई को बढ़ाय़ा जा रहा है. मंगलवार सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस, टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर को लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस रविवार रात को रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट से रवाना हुई थी और आज तड़के दिल्ली पहुंची. बताते चलें कि कई इलाकों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से ऑक्सीजन की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा इससे पहले रेलवे ने 150 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश भी पहुंचाई थी.More Related News