राहगीरों से लूटपाट करने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचे और कारतूस बरामद
ABP News
यूपी के ग्रेटर नोएडा में राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश दर्जनभर से ज्यादा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
Greater Noida Encounter: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में राहगीरों से तमंचे के बल पर लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चमका देकर मौके से फरार हो गया. बदमाश पूर्व में बिजली विभाग में तैनात जेई से नगदी ओर मोटरसाइकिल लूट के मामले में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने बदाशों के पास से तमंचे, जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, लूट के 2000 रुपये बरामद किए हैं. रबूपुरा थाना पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हथियार के बल पर करते थे लूटपाटशातिर बदमाश सड़क पर राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करते थे. बदमाश दर्जनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, लूट के पैसे, मोबाइल और बाइक बरामद की गई है. वहीं, शातिर बदमाशों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश को खोजने का प्रयास कर रही है. सभी बदमाश गैंग बनाकर राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे.More Related News