
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया अंबेडकर स्मारक का शिलान्यास, विरोधियों ने BJP पर दागे सवाल
ABP News
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्मारक सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास होने पर विरोधी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने शिलान्यास की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राजधानी लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्मारक सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया. लखनऊ के ऐशबाग इलाके में तकरीबन डेढ़ एकड़ में सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा, जिस पर कुल 45 करोड़ का खर्चा आएगा. इसमें 25 फीट ऊंची बाबा साहेब की प्रतिमा भी लगाई जाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे. लेकिन, अब इस कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. मायावती में ट्वीट कर बीजेपी पर इस कार्यक्रम की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो कांग्रेस भी इसे बीजेपी की दलित वोट बैंक साधने की रणनीति बता रही है. खत्म हुआ राष्ट्रपति का दौराराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 5 दिनों का यूपी दौरा आज समाप्त हो गया. पहले 3 दिन राष्ट्रपति कानपुर और अपने पैतृक आवास पर गए फिर दो दिन लखनऊ में रहे. राजधानी लखनऊ में लोकभवन में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लखनऊ के लोगों को एक बड़ी सौगात दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक स्मारक केंद्र का शिलान्यास किया.More Related News