राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने कुतुबमीनार परिसर से गणेश की दो मूर्तियां हटाने को कहा
The Wire
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र भेजा हैं, जिसमें मूर्तियों को संग्रहालय में सम्मानजनक स्थान दिए जाने की बात कही गई है. प्राधिकरण के अध्यक्ष भाजपा नेता तरुण विजय ने कहा कि हमें उस सांस्कृतिक नरसंहार को उलटने के लिए काम करने की जरूरत हैं, जिसका सामना हिंदुओं ने मुग़ल शासकों के हाथों किया था.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से राजधानी दिल्ली स्थित कुतुबमीनार परिसर में लगी गणेश की दो मूर्तियों को हटाने को कहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राधिकरण के अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा, ‘ये मूर्तियां जहां (कुतुब मीनार परिसर) लगी हैं, वह अपमानजक हैं.’
इस संबंध में पिछले महीने एएसआई को पत्र भेजा गया था, जिसमें राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने कहा था कि मूर्तियों को राष्ट्रीय संग्रहालय में सम्मानजनक स्थान दिया जाना चाहिए, जहां इस तरह की अन्य प्राचीन वस्तुओं को रखा जाता है.
बता दें कि राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण दोनों केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत काम करते हैं.