राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अमित शाह की 6 घंटे चली बैठक, छोटी सी सूचना पर भी सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश
ABP News
National Security Strategies Conference: अमित शाह के साथ बैठक में राज्यमंत्री नित्यानंद रॉय, गृह सचिव एके भल्ला, अजीत डोभाल, सीबीआई चीफ और सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख मौजूद रहे.
National Security Strategies Conference: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक की. छह घंटे चली इस बैठक में उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को लेकर राज्यों के बीच समन्वय पर जोर दिया. सूत्रों के मुताबिक, शाह ने छोटी सी छोटी सूचना पर सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश दिए.
इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि बॉर्डर इलाको में राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के बीच और बेहतर तालमेल होनी चाहिए. इसके लिए समय समय पर उच्चाधिकारियों के बीच हो समन्वय बैठक हो. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.