![राष्ट्रीय सीरो सर्वे में दो तिहाई लोगों में पाई गई एंटीबॉडी, लेकिन 40 करोड़ आबादी पर कोरोना का खतरा बरकरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/c3d7942211be80bbadbd7769fa26ac8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राष्ट्रीय सीरो सर्वे में दो तिहाई लोगों में पाई गई एंटीबॉडी, लेकिन 40 करोड़ आबादी पर कोरोना का खतरा बरकरार
ABP News
आईसीएमआर की डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि 40 करोड़ जनसंख्या पर अभी भी कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है. सबसे खास बात ये है कि 85 फीसदी हेल्थ वर्कर्स को कोविड हो चुका है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को आयोजित नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सीरो सर्वे का आंकड़ा पेश किया गया. इसके मुताबिक, देश में 67-6 फीसदी लोगों में सिरो प्रिविलेन्स पाया गया है यानी दो तिहाई लोगों में एंटीबॉडी मिला है. आईसीएमआर की डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि 40 करोड़ जनसंख्या पर अभी भी कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है. सबसे खास बात ये है कि 85 फीसदी हेल्थ वर्कर्स को कोविड हो चुका है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया है कि वे अभी भी कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाएं और बिना जरूरी यात्रा करने से बचें. सीरो सर्वे 21 राज्यों के 70 जिलों में 28 हजार 975 लोगों पर किया गया. इसमें हर जिले में 10 गांव या वॉर्ड में सीरो सर्वे किया गया.More Related News