
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले, दिल्ली सरकार ने उठाए ये महत्वपू्र्ण कदम
ABP News
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इसको लेकर रिव्यु मीटिंग की जिसमें अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ भी रहे बैठक में शामिल थे. बैठक में फैसला किया गया कि दिल्ली के 3 अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए डेडिकेटेड सेंटर बनाए जाएंगे.
एक तरफ कोरोना के मामले तो दूसरी तरफ म्यूकोमाइकोसिस. भारत मे दूसरी लहर के चलते इस बार कोरोना संक्रमित लोगों में म्यूकोमाइकोसिस के केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. देश के कई राज्यों में इस फंगल इन्फेक्शन के केस सामने आ रहे है, खासकर कोरोना संक्रमण की वजह से. लगातार बढ़ते मामलों के बाद केंद्र ने इस बारें में राज्यों को चिट्ठी लिखी है. केन्द्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्टी लिखकर ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डीजीज की श्रेणी में डालने को कहा. इसके बाद अब सभी राज्य सरकारों को म्यूकर माइकोसिस बीमारी के मरीजों का ब्यौरा नोटिफाइड डीजीज के तहत दर्ज करना होगा. साथ ही मरीजों की जानकारी केन्द्र सरकार से साझा करनी होगी.More Related News