
राष्ट्रीय राजधानी में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, आज दिल्ली में कोविड-19 के 13 हजार से ज्यादा नए केस; 300 की मौत
ABP News
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरना के 13 हजार 287 नए मामले सामने आए हैं जबकि 300 लोगों की मौत हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आती हुई दिख रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 13 हजार 287 नए मामले सामने आए हैं जबकि 300 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद अब दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 13 लाख 61 हजार 986 हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 हजार 71 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद अब तक कोरोना से राजधानी में ठीक होने वालों का आंकड़ा 12 लाख 58 हजार 951 हो गया है. यहां पर अब तक कोरोना से कुल 23 हजार 310 लोगों ने दम तोड़ है. आइये जानते हैं राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े:More Related News