
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और अभिनेता संचारी विजय का बाइक दुर्घटना में निधन
NDTV India
संचारी विजय शनिवार की रात अपने दोस्त नवीन के साथ दोपहिया वाहन पर दवा खरीदने निकले थे. बाइक फिसल कर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे विजय के सिर में गंभीर चोटें आईं.
12 जून, 2021 को एक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का निधन हो गया है. 38 वर्षीय विजय अपने दोस्त नवीन के साथ शनिवार रात एक दोपहिया वाहन पर दवा खरीदने के लिए निकले थे. इस दौरान बाइक फिसल गई और बिजली के खंभे से जा टकराई, जबकि अभिनेता को एक सबड्यूरल हेमेटोमा (ब्रेन ब्लीडिंग) के अलावा मस्तिष्क में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई और लाइफ सपोर्ट के साथ न्यूरो आईसीयू में रखा गया. विजय के दोस्त को भी पैर में फ्रैक्चर सहित चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.More Related News