राष्ट्रीय फलक पर टीएमसी का विस्तार करना चाहते हैं अभिषेक बनर्जी, बोले- बुरा से वंशवाद अच्छा
ABP News
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी देश के हर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है और एक महीने में इसके लिए योजना तैयार कर ली जाएगी.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव बनाए जाने के बाद टीएमसी की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव के दौरान वंशवाद की राजनीति को और सिंडिकेट कल्चर को बढ़ावा देने के हमारे ऊपर आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा कि इसके जवाब में ममता बनर्जी ने हाल ‘एक नेता, एक पद’ पॉलिसी को विधायकों की बैठक में लागू किया. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि वे बीजेपी शासित राज्यों में ऐसा करके दिखाएं. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी देश के हर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है और एक महीने में इसके लिए योजना तैयार कर ली जाएगी.More Related News