
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ: सरकार
The Wire
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार करने के बारे में केंद्र ने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर असम के लिए 31 अगस्त, 2019 को एनआरसी प्रकाशित की गई थी.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि पूरे देश में भारतीय नागरिकों की राष्ट्रीय पंजी (एनआरसी) तैयार करने के बारे में केंद्र ने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है.
निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर पूरक सूची में शामिल किए जाने और निकाले जाने के संदर्भ में असम के लिए एनआरसी 31 अगस्त 2019 को प्रकाशित की गई थी.
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर पर नागरिक रजिस्टर तैयार करने के बारे में सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है.’
मालूम हो कि असम के नागरिकों की तैयार अंतिम सूची यानी अपडेटेड एनआरसी 31 अगस्त, 2019 को जारी की गई थी, जिसमें 31,121,004 लोगों को शामिल किया गया था, जबकि 1,906,657 लोगों को इसके योग्य नहीं माना गया था. इसके बाद पूरे राज्य में राजनीतिक हंगामा मच गया था.