![राष्ट्रीय खेल दिवस: सरकार ने दिया 'Fit India Mobile App' का तोहफा, अपनी फिटनेस एक्टिविटी को कर सकते हैं ट्रैक](https://c.ndtvimg.com/2021-08/n933k9rg_anurag-thakur-launch-fit-india-app_625x300_29_August_21.jpg)
राष्ट्रीय खेल दिवस: सरकार ने दिया 'Fit India Mobile App' का तोहफा, अपनी फिटनेस एक्टिविटी को कर सकते हैं ट्रैक
NDTV India
खेल मंत्री ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के फिट रहने के लिए ऐप बहुत जरूरी है और उनसे ऐप का सख्ती से पालन करने की उम्मीद की जाती है. यह नये, युवा भारत को फिट रखने का एक प्रयास है क्योंकि एक फिट युवा ही एक महान भारत बना सकता है.’’
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार को यहां ‘फिट इंडिया' (Fit India) कार्यक्रम की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण-सह-फिटनेस मार्गदर्शन करने वाले ‘फिट इंडिया' मोबाइल ऐप (Fit India Mobile App) को लॉन्च किया. ठाकुर ने कहा कि यह ऐप राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) पर भारत के लोगों के लिए सरकार की ओर से एक उपहार है. राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है. खेल मंत्री ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘फिट इंडिया ऐप मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि है, जो देश के खिलाड़ियों के नायक हैं.''More Related News