राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना में कल जोरशोर से होगा ललन सिंह का स्वागत, जानें तैयारी के पीछे की वजह
ABP News
जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी ने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इस पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह पहली बार पटना आ रहे हैं इसलिए उत्साह है.
पटनाः कुछ दिनों पहले दिल्ली में जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी जिसमें सांसद ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के बाद शुक्रवार को वह पहली बार पटना आ रहे हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए पार्टी की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है. अब ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि आखिर पार्टी की ओर से इस तरह की तैयारी क्यों की जा रही है? इस मामले में विपक्ष भी अब हमलावर हो गया है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जेडीयू पहले ही कई गुटों में बटी हुई पार्टी है. आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के बाद यह साफ हो गया है कि भव्य समारोह का आयोजन कर जेडीयू अपनी खीज मिटाने की कोशिश कर रहा है. पार्टी यह बताना चाह रही है कि जेडीयू में सब ठीक है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. बहुत जल्द पार्टी में टूट होगी.More Related News