राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की रेलगाड़ी से अयोध्या यात्रा समाप्त, रेलमंत्री ने रेल सेवा का चुनाव करने के लिए दिया धन्यवाद
ABP News
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति के अयोध्या दौरे को जो लोग चुनावी नजरिए से देख रहे हैं. ये उनकी स्वतंत्रता है लेकिन राष्ट्रपति पद की अपनी गरिमा है जिसे इतने संकुचित दायरे में नहीं रखा जाना चाहिए.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार की सुबह एक विशेष रेलगाड़ी से अयोध्या शहर का दौरा किया. अयोध्या में दिन बिताने के बाद राष्ट्रपति इसी रेलगाड़ी से शाम छह बजे वापस लखनऊ लौट आए. इससे पहले राष्ट्रपति ने पिछले महीने जून में दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अपने गृहनगर कानपुर देहात तक रेल से यात्रा की थी. राष्ट्रपति को ले जाने वाली इस रेलगाड़ी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सुबह 9:39 बजे अपनी यात्रा शुरू की और 11:27 बजे अयोध्या स्टेशन पहुंची. राष्ट्रपति का चारबाग स्टेशन पर स्वागत चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, लखनऊ के मेयर, सांसद और विधायक, अध्यक्ष और सीईओ रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ, एसके सपरा और राज्य प्रशासन और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.More Related News