राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज काशी में करेंगे दर्शन-पूजन, मगहर में देखेंगे संत कबीर की समाधि
AajTak
शनिवार को गोरखपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. उसके बाद 5 जून यानी रविवार की सुबह संत कबीर की साधना स्थली मगहर पहुंचेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के यूपी के दौरे पर आए हैं. रविवार को आखिरी रोज वे वाराणसी और मगहर के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति मगहर में संत कबीर की साधना स्थली पर समय बिताएंगे. उसके बाद काशी में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करेंगे. पहले दिन राष्ट्रपति कानपुर में स्थित अपने गांव परौंख गए थे. वहां प्रधानमंत्री के साथ उनका कार्यक्रम था.
अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद रविवार दोपहर 1 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीकाप्टर से BLW गेस्ट हाउस आएंगे. गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद सड़क मार्ग से विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. जहां दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति सीधे BLW गेस्ट हाउस जाएंगे. यहां से हेलीकाप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
मगहर में रविवार को राष्ट्रपति का आगमन
शनिवार को गोरखपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. उसके बाद 5 जून यानी रविवार की सुबह संत कबीर की साधना स्थली मगहर पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के साथ मगहर में देश की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती सविता कोविंद, प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
संत कबीर की समाधि पर श्रद्धा निवेदित करने के साथ ही राष्ट्रपति संत कबीर अकादमी और शोध संस्थान एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. योगी सरकार संत कबीर की साधना स्थली को महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर 29 मई को यहां का दौरा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
यहां संतकबीर अकादमी, शोध संस्थान, गजवे, पार्क, म्यूरल गैलरी, इग्जीविशन सेंटर, पाथवे, कैफेटेरिया, लाइट एंड साउंड, व्याख्यान केंद्र, घाटों का विकास, संगीतमय फव्वारा, प्रदर्शनी क्षेत्र, सार्वजनिक सुविधाएं, मार्ग, प्रदर्शनी गलियारा, प्रकाश और ध्वनि कार्यक्रम, सोलर लाइटें, रंगीन रोशनी, चहारदीवारी, स्मारकों की रोशनी, हाई मास्ट लाइट, नावें, दुकानें, बोटिंग के समय सुरक्षा उपकरण, बेंच, कूड़ेदान, पार्कों की ग्रीनरी आदि कार्य कराए गए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.