![राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे कानपुर, जानें क्या है कार्यक्रम और कैसी है सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/27/33960be33e8665871041fc334f7a5d3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे कानपुर, जानें क्या है कार्यक्रम और कैसी है सुरक्षा
ABP News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. कोविंद सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर के लिये रवाना होंगे.
नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कानपुर आ रहे हैं. राष्ट्रपति 27 जून यानी रविवार को अपने पैतृक गांव परौंख जाएंगे. कोविंद सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर के लिये रवाना होंगे. एक बयान में कहा गया कि ट्रेन कानपुर देहात के झिंझक और रुरा दो जगह रुकेगी, जहां राष्ट्रपति स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों से मुखातिब होंगे. 15 साल बाद राष्ट्रपति करेंगे ट्रेन में सफरऐसा 15 साल बाद हो रहा है जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति रेल यात्रा करेंगे. इससे पहले 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने दिल्ली से देहरादून तक की रेल यात्रा की थी जहां उन्हें इंडियन मिलेट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड में शामिल होना था.More Related News