राष्ट्रपति के संभावित दौरे की खबर से पैतृक गांव की बदल रही है तस्वीर, पढ़ें ये रिपोर्ट
ABP News
कानपुर देहात जिले में स्थित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पैतृक गांव का सुंदरीकरण चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के दौरे की संभावना की खबर के बाद यहां विकास का काम तेजी से चल रहा है.
कानपुर: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पैतृक गांव यूपी के जनपद कानपुर देहात के परौख गांव आने की संभावना के चलते जहां गांव के ग्रामीणों और उनके बचपन के मित्रों में खुशी देखने को मिली. वहीं जिला प्रशासन ने गांव की तेजी से तस्वीर बदलने का काम शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर और सीडीओ ने अपनी निगरानी में कई विभाग के माध्यम से गांव का सुन्दरीकरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. गांव में साफ-सफाई से लेकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं, गांव में स्थित सरकारी भवनों का सुन्दरीकरण का भी काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिले के आलाधिकारी भी समय समय पर गांव का दौरा कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जांच रहे है. वहीं, अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पैतृक गांव परौख आने की आधिकारिक पुष्टि न होने की बात कहीं. गांव के सुंदरीकरण का काम तेजMore Related News