![राष्ट्रपति का कानपुर दौरा, मुंहबोली बहन गंगाजली को भाई रामनाथ कोविंद का बेसब्री से इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/cc76743dbb1f82d4a3718a6f9b778ef9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राष्ट्रपति का कानपुर दौरा, मुंहबोली बहन गंगाजली को भाई रामनाथ कोविंद का बेसब्री से इंतजार
ABP News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे पर हैं. लाल इमली कंपाउंड में रहने वाली उनकी बहन गंगजली को भाई रामनाथ कोविंद से मिलने का इंतजार है.
कानपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंच चुके हैं. कानपुर में वो अपने करीबियों से मुलाकात कर रहे हैं. कल वो अपन पैतृक गांव परौंख के लिए रवाना हो जाएंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनसे मिलने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं. मैक्रोबर्ट गंज के लाल इमली कंपाउंड में रहने वाली उनकी मुंहबोली बहन गंगाजली को भी अपने भाई का बेसब्री से इंतजार है. गंगाजली और उनके बेटे रामनाथ कोविंद से एक मुलाकात की दरकार कर रहे हैं. रामनाथ कोविंद अपनी मुंहबोली बहन और बहनोई के साथ करीब 10 साल लाल इमली कर्मचारी आवास में रहे और पढ़ाई-लिखाई की. उनके पड़ोस में रहने वाली मुंहबोली बहन गंगाजली 102 वर्ष की हैं.More Related News