
राष्ट्रगीत विवाद: BJP ने कहा- पाकिस्तान चले जाएं अख्तरुल इमान, विधानसभा में फैला रहे गंदगी
ABP News
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ' यह भाषा अख्तरुल इमान कि नहीं है, यह भाषा ओवैसी की है. तुष्टीकरण की राजनीति के सहारे लोकसभा-विधानसभा में पहुंचने वाले यह लोग भारत के लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं.'
पटना: बिहार विधानसभा में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायकों द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम नहीं गाने पर विवाद जारी है. शनिवार को बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman) खैर मनाएं कि भारत जैसे खूबसूरत लोकतंत्र में चुनाव जीतकर वे विधानसभा पहुंच गए हैं, नहीं तो जिसकी यह फिरका परस्ती कर रहे हैं, वहां दो मिनट भी रहने की इजाजत नहीं मिलती. बेआबरू करके निकाल दिए जाते या फिर वहां के किसी जेल में सड़ रहे होते.
पाकिस्तान चले जाएं अख्तरुल इमान