
राशिफल 14 दिसंबर 2021 : इन तीन राशि वालों को इन बातों पर देना होगा ध्यान, विवाद से खुद को बचाएं
ABP News
Horoscope Today 14 December 2021: पंचांग के अनुसार 14 दिसंबर 2021, मंगलवार को मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल कुछ राशियों को सावधानी बरतने को कह रही है.
Horoscope Today 14 December 2021: राशिफल की दृष्टि से 14 दिसंबर 2021, मंगलवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति इन राशियों को प्रभावित कर रही है. चंद्रमा का गोचर इस दिन मे मेष राशि में रहेगा. वहीं सबसे अधिक ग्रह वृश्चिक राशि में रहेंगे. मंगलवार को वृश्चिक राशि में तीन ग्रह मौजूद हैं. सूर्य, मंगल और केतु इस राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन किन राशि वालों को ध्यान रखना है आइए जानते हैं-
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- 14 दिसंबर 2021 को पाप ग्रह राहु का गोचर आपकी राशि में बना हुआ है. राहु को रहस्मय और जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. इस दिन वाद विवाद की स्थिति में न पड़ें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. कोर्ट कचहरी के मामलों में भी पड़ सकते हैं. धन का लेनदेन सोच समझ कर करें. परिश्रम में कमी न रखें. उचित समय का इंतजार करें.