
राशिद खान बोले- PSL के तैयार हूं तो बेन कटिंग की बीवी ने कहा- वहां जाकर उस लड़की को 'Hi' कहना..'
NDTV India
राशिद खान (Rashid Khan) एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. अफगानिस्तानी स्पिनर जल्द ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों में लाहौर कलंदर्स टीम (Lahore Qalandars) की ओर से खेलते हुए दिखेंगे.
राशिद खान (Rashid Khan) एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. अफगानिस्तानी स्पिनर जल्द ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों में लाहौर कलंदर्स टीम (Lahore Qalandars) की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. बता दें कि पीएसएल का दूसरा दौर 5 जून से अबुधाबी में होने वाला है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से पहले 10 दिन तक पृथकवास में रहेंगे. अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि वो पीएसएल का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. राशिद की तस्वीर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग (Ben Cutting) की बीवी इरिन हॉलैंड (Erin Holland) ने कमेंट किया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.More Related News