
राशिद खान ने यादगार IPL परफॉर्मेंस का किया खुलासा, बोले- कभी नहीं भूला पाउंगा..देखें Video
NDTV India
अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल (IPL) में अपने परफॉ़र्मेंस से धूम मचा दिया है. हाल के समय में राशिद विश्व क्रिकेट के सबसे सफल लेग स्पिनर के तौर पर सामने आए हैं.
अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल (IPL) में अपने परफॉ़र्मेंस से धूम मचा दिया है. हाल के समय में राशिद विश्व क्रिकेट के सबसे सफल लेग स्पिनर के तौर पर सामने आए हैं. छोटे से देश अफगानिस्तान से निलकर विश्व क्रिकेट में राज करना राशिद के लिए आसान नहीं रहा है. राशिद ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. राशिद इन दिनों दुनिया भर में क्रिकेट लीग खेलते है और अपने पऱफॉर्मेंस से फैन्स का ध्यान अपनी और खींचते रहते हैं. राशिद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. आईपीएल में राशिद ने अबतक 85 विकेट चटका चुके हैं.More Related News