![राशिद खान ने 'गोल्फ स्टिक' से लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, देखकर इंग्लिश महिला क्रिकेटर हुईं फिदा](https://c.ndtvimg.com/2021-07/43q6kb1_rashid-khan_625x300_05_July_21.jpg)
राशिद खान ने 'गोल्फ स्टिक' से लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, देखकर इंग्लिश महिला क्रिकेटर हुईं फिदा
NDTV India
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video Virall) शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडिय शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. दरसअल वीडियो में राशिद बैट की जगह गोल्फ स्टिक पकड़े हुए हैं और अपने ही अंदाज में इसी स्टिक से हेलीकॉप्टर शॉट मारते हुए नजर आ रहे हैं. राशिद के इस अंदाज को देखकर इंग्लिश महिला क्रिकेटर डेनिएल वैट (Danni Wyatt) हैरान रह गई हैं और वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. व्याट ने दिल की इमोजी शेयर करी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल (Video Virall) हो रहा है. डेनियल व्याट के अलावा केविन पीटरसन ने भी राशिद के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा और इसे गोल्फ का 'स्विच हिट' करार दिया है.More Related News