राशिद खान ने अजीबोगरीब शॉट लगाकर फैन्स से पूछा- इसे क्या नाम देंगे, लोग बोले- 'अफगान जलेबी..' Video
NDTV India
राशिद खान (Rashid Khan) दुनिया भर के क्रिकेट लीग खेलते हैं और हर क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाने में सफल रहते हैं. इस समय अफगानिस्तान का यह दिग्गज इंग्लैंड में विटालिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में अपनी भागीदारी दे रहा है
अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) दुनिया भर के क्रिकेट लीग खेलते हैं और हर क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाने में सफल रहते हैं. इस समय अफगानिस्तान का यह दिग्गज इंग्लैंड में विटालिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में अपनी भागीदारी दे रहा है. इस टूर्नामेंट में भी राशिद कमाल का परफॉर्मेंस कर रहे हैं. टी20 ब्लास्ट में राशिद ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर विटालिटी टी20 ब्लास्ट ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राशिद बल्ले से गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं. हैम्पशायर के खिलाफ मैच में सेसेक्स की टीम को हार जरूर मिली लेकिन राशिद ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने का मौका दिया.More Related News