रावण और सीता के किरदारों में प्यार, 'रावणलीला' उर्फ़ 'भवई` के ट्रेलर पर हंगामा
BBC
ट्रेलर में प्रतीक गांधी को रामलीला में रावण का किरदार निभाते हुए दिखाया गया है, जो उसी रामलीला में सीता का किरदार निभाने वाली लड़की से प्यार करने लगता है.
वेब सिरीज़ 'स्कैम 1992' से मशहूर हुए अभिनेता प्रतीक गांधी की नई फ़िल्म भवई को लेकर विवाद नहीं थमता हुआ नहीं दिख रहा है.
फ़िल्म का नाम पहले 'रावण लीला' था लेकिन विरोध के बाद इसे बदल कर 'भवई' कर दिया गया. बावजूद इसके कई लोगों ने फ़िल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आरोप लगाए कि फ़िल्म का ट्रेलर रावण का महिमांडन करता है.
एक वर्ग का कहना है कि इसमें राम का अपमान किया गया है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.
नतीजन, रविवार को ट्विटर पर #arrestpratikgandhi और #BanRavanleela_Bhavani ट्रेंड कर रहा है.
More Related News