रायबरेली में बोले सीएम योगी- बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं
ABP News
योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली के हरचंदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप राज्य में बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है. अब तक हुए मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के अपने-अपने दावे हैं. दोनों ही पार्टियां बढ़त में दावा कर रही हैं. दावों के बीच चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार आज थम जाएगा. 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें रायबरेली भी शामिल है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां पर चुनावी रैली को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री योगी ने रायबरेली के हरचंदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप राज्य में बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं? प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी यहां लाएंगे बुलेट ट्रेन जैसा विकास.