रायबरेली: नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में एक शख्स गिरफ्तार, छानबीन से पहले गैंगरेप की मिली थी सूचना
ABP News
रायबरेली में नाबालिक के साथ गैंगरेप की सूचना पर पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए जिसके बाद छानबीन पर एक शख्स द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिक के साथ गैंगरेप की सूचना पर पुलिस महकमे का हाथ पांव फूल गया है. मौके पर पहुंचे डिप्टी एसपी अंजनी चतुर्वेदी व फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल व पूछताछ करने के बाद एक आरोपी के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है. दरअसल, मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के जतुआ टप्पा गांव के पास का है. पुलिस ने बताया कि उन्हें नाबालिक के साथ गैंगरेप की खबर मिली जिसके बाद पूछताछ में सामने आया कि पूजा (काल्पनिक नाम) के साथ पोरई निवासी मोहित पासी ने दुष्कर्म किया है.पुलिस ने मोहित को हिरासत में लेकर जांच कराई जिसमें इंटर कोर्स करने की पुष्टि हुई. मोहित को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई.More Related News