
रायफल चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
ABP News
रायफल चोरी के मामले में पुलिस फायर वाचर को हिरासत में लिया था. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
रामनगर: कालागढ़ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज से राइफल चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि थाने में पिटाई के बाद उक्त युवक की मौत हुई है. युवक के परिजन थाने के बाहर पहुंचे और शव को रख कर खूब हंगामा किया. मृतक के परिजन थाने का घेराव करते हुए और शव को रखकर मुआवजे की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा किया. मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज का है, जहां एक चौकी से कुछ दिन पहले एक राइफल गायब हो गई थी. वन विभाग ने राइफल गुम होने की सूचना कालागढ़ पुलिस को दी. आरोप है कि पुलिस ने वन विभाग के एक पूर्व में नियुक्त सुनील उर्फ सोनू पुत्र जगराम निवासी फतेपुर धारा फायर वाचर से शक के आधार पर पूछताछ की. वन विभाग ने अज्ञात पर राइफल चोरी का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनMore Related News