'राम सेतु को मिले ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा', सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को करेगा सुनवाई
ABP News
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर संरक्षण देने की मांग पर जल्द सुनवाई की मांग की है. चीफ जस्टिस ने मामला 9 मार्च को सुनने का आश्वासन दिया है.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर संरक्षण देने की मांग पर जल्द सुनवाई की मांग की है. चीफ जस्टिस ने मामला 9 मार्च को सुनने का आश्वासन दिया है. यूपीए के शासनकाल में शुरू की गई सेतु समुद्रम परियोजना के तहत जहाजों के लिए रास्ता बनाने के लिए राम सेतु को तोड़ा जाना था. बाद में यह कार्रवाई रुक गई थी. राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग वाली याचिका काफी समय से लंबित है.
चीफ जस्टिस एन वी रमण, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच को स्वामी ने बताया कि याचिका पर पिछले कई महीनों से सुनवाई नहीं हुई और इसे कार्य सूची से हटाया नहीं गया है. पीठ ने कहा, ‘‘हम इस पर नौ मार्च को सुनवाई करेंगे.’’