राम रहीम की पैरोल को सशर्त मंजूरी, EC ने हरियाणा जाने और चुनाव प्रचार करने पर लगाई रोक
AajTak
चुनाव आयोग ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल की याचिका को शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है. पैरोल के वक्त के दौरान गुरमीत राम रहीम के हरियाणा में दाखिल होने पर रोक रहेगी. गुरमीत राम रहीम किसी भी चुनाव प्रचार की गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता है.
चुनाव आयोग ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल की याचिका को शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है. पैरोल के वक्त के दौरान गुरमीत राम रहीम के हरियाणा में दाखिल होने पर रोक रहेगी. गुरमीत राम रहीम किसी भी चुनाव प्रचार की गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता है और ना ही गुरमीत राम रहीम सोशल मीडिया के माध्यम से किसी चुनाव प्रचार की गतिविधि में शामिल होगा.
इन शर्तों के साथ गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने की याचिका को चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है. इन शर्तों का उल्लंघन करने पर तुरंत ही गुरमीत राम रहीम की पैरोल रद्द हो जाएगी.
अब हरियाणा सरकार गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर बाहर आने पर जल्द ही आदेश जारी कर सकती है. संभव है कि गुरमीत राम रहीम कल जेल से बाहर आ सकता है और इस दौरान उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा आश्रम में रह सकता है.
यह भी पढ़ें: 'मैंने राम रहीम की पैरोल...', बीजेपी उम्मीदवार सुनील सांगवान ने विपक्ष पर लगाया गलतबयानी का आरोप
राम रहीम ने 20 दिन की पैरोल मांगी थी. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण, राज्य सरकार ने पैरोल का अनुरोध मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को भेजा था. सीईओ ने बदले में दोषी की रिहाई के लिए आकस्मिक और बाध्यकारी परिस्थितियों के बारे में जानकारी मांगी थी.
गुरमीत को कब-कब मिली पैरोल या फरलो?
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.