राम माधव की BJP से संघ में हुई वापसी, दत्तात्रेय होसबोले बने नए सरकार्यवाह
Zee News
राम माधव को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. बेंगलुरु में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में ये फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राम माधव (Ram Madhav) अब संघ के लिए काम करेंगे. उन्हें BJP से संघ में वापस बुला लिया गया है. राम माधव को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. बेंगलुरु में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा दत्तात्रेय होसबोले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सरकार्यवाह चुना गया है. अरुण कुमार प्रचार प्रमुख से सह सरकार्यवाह बनाए गए हैं. रामलाल को अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख का जिम्मा सौंपा गया है. आलोक, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख बनाए गए हैं, जबकि सुनील आंबेडकर को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बनाया गया है.More Related News