राम मंदिर से संबंधित ज़मीन ख़रीदने में भ्रष्टाचार के आरोप, सीबीआई और ईडी से जांच की मांग
The Wire
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सपा सरकार में मंत्री रहे और अयोध्या के पूर्व विधायक तेज नारायण ‘पवन’ पांडेय ने राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र की मदद से बीते 18 मार्च को दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपये में ख़रीदी. हालांकि चंपत राय ने इन आरोपों से इनकार किया है.
सिंह ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्रस्ट के एक अन्य सदस्य अनिल मिश्र की मदद से दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपये में खरीदी. सपा नेता पवन पांडेय का बड़ा आरोप, राम जन्मभूमि मंदिर से सटी हुई एक ज़मीन 18 मार्च 2021 को 2करोड़ में रजिस्ट्री कराई गई। 10 मिनट बाद वही ज़मीन 18 करोड़ 50 लाख में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम ख़रीद ली गई। इसके दस्तावेज़ी सबूत होने का भी दावा किया गया है। So here is the alleged scam. Sultan Ansari bought land valued at Rs 5.7 crores from Kusum Pathak for Rs 2 crores. Then Ram Mandir Trust bought the same land from Ansari five minutes after he bought it from Kusum for Rs 18.5 crores. pic.twitter.com/r62qbegZPz ट्रस्ट ने कहा “वहाँ ज़मीन महँगी है”झूठ पकड़ा गया ज़मीन की मालियत 5 करोड़ 80 लाख है ये ज़मीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को 2 करोड़ में मिल जाती है तो 5 मी. बाद ट्रस्ट को 18.5 करोड़ में क्यों मिली?क्या 5.50 लाख रु प्रति सेकेंड ज़मीन महँगी हो सकती है? #RamMandirScam pic.twitter.com/iDWsd7MC0H चम्पत राय का झूठ पकड़ा गया।उन्होंने कहा “अंसारी और तिवारी ने पहले से ही हरीश पाठक से सस्ते में रजिस्टर्ड अनुबंध किया था और महँगा बेचा”जबकि बैनामे के काग़ज़ में साफ़ लिखा है “विक्रित ज़मीन सभी प्रकार के भारों-प्रभारों से मुक्त है” तो क्या कोई फ़र्ज़ी कागज बना रहे हैं चम्पत जी? pic.twitter.com/jkEOlS3ccI राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित लोग ज़मीन ख़रीद के सम्बंध में समाज को गुमराह करने के लिए भ्रामक प्रचार कर रहें हैं। pic.twitter.com/jfENrubyOp हे राम,ये कैसे दिन… उन्होंने आरोप लगाया कि यह सीधे-सीधे धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराए. अब आगे क्या होगा राम जानें! pic.twitter.com/XpsnfKzSsC — Rohini Singh (@rohini_sgh) June 13, 2021 — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 13, 2021 — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 14, 2021 — Champat Rai (@ChampatRaiVHP) June 13, 2021 आपके नाम पर चंदे लेकर घोटाले हो रहे है।बेशर्म लुटेरे अब आस्था बेच ‘रावण’ से अहंकार में मदमस्त हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे एवं अयोध्या के पूर्व विधायक तेज नारायण ‘पवन’ पांडेय ने भी अयोध्या में चंपत राय पर भ्रष्टाचार के ऐसे ही आरोप लगाए और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. — Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 13, 2021 सवाल है कि ₹2 करोड़ में ख़रीदी ज़मीन 10 मिनट बाद ‘राम जन्मभूमि’ को ₹18.50 करोड़ में कैसे बेची? अब तो लगता है …कंसो का ही राज है, रावण हैं चहुँ ओर ! https://t.co/LAAROFZCMUMore Related News