
राम मंदिर भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ, जानें कैसा रहा विवादों का एक साल
ABP News
राम मंदिर भूमि पूजन को आज एक साल हो गया है. भूमि पूजन की पहली सालगिरह के मौके पर सीएम योगी आज अयोध्या जाएंगे.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को आज एक साल पूरा हो गया है. आज ही के दिन यानी 5 अगस्त को बीते साल पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर की आधारशिला रखी थी. राम मंदिर के भूमि पूजन की पहली सालगिरह के खास मौके पर अयोध्या में भव्य कार्यकर्मों का आयोजन किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. योगी अयोध्या में रामलला की भव्य आरती करेंगे. इसके साथ ही वो हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना भी करेंगे. योगी इसके बाद राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लेंगे.More Related News