राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सियासत, 'INDIA' की सहयोगी मुस्लिम लीग ने कांग्रेस को दी ये सलाह
AajTak
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से विपक्ष के कई नेताओं को न्योता दिया गया है, जिनमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार, लालू यादव भी शामिल हैं. इन दलों को अब INDIA गठबंधन में शामिल IUML ने सलाह दी है.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसको लेकर राम नगरी में तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक होंगे. वहीं राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेताओं को इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया गया है. कांग्रेस नेताओं को मिले न्योते पर INDIA गठबंधन में शामिल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुस्लिम लीग के महासचिव पीएमए सलाम ने कहा है कि कांग्रेस के पास इस बारे में सोचने और इस पर प्रतिक्रिया देने की क्षमता है. उन्होंने ये भी कहा, IUML का कड़ा रुख है कि धर्मनिरपेक्ष दलों को बीजेपी के इस या किसी भी एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए.
IUML केरल में कांग्रेस की प्रमुख सहयोगी पार्टी है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर INDIA गठबंधन का रुख स्पष्ट होगा और वे इस बारे में बैठकर चर्चा करेंगे. हम सभी सहयोगी हैं. उन्होंने कहा, "हम कांग्रेस के साथ मंदिर या मस्जिद निर्माण के लिए सहयोग नहीं कर रहे हैं. यह राजनीति पर आधारित है."
मुस्लिम लीग के नेता ने कहा, "यह जगजाहिर है कि चुनाव से पहले सांप्रदायिक दंगे कराते थे. अब भी उनका रुख सांप्रदायिक भावनाओं का दोहन करने का ही है. हमारा स्पष्ट रुख है कि धर्मनिरपेक्ष दलों को बीजेपी के किसी भी एजेंडे में नहीं आना चाहिए."
किन-किन नेताओं को मिला है न्योता
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को न्योता मिला है. अब तक कांग्रेस की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि पार्टी के नेता अयोध्या में होने वाले समारोह में शामिल होंगे या नहीं. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव को भी बुलाया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण मिला है. ट्रस्ट की ओर से लेफ्ट पार्टी के नेताओं को बुलाया गया है. इसको लेकर सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
ऋषिकेश के नटराज चौक पर देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने शादी सामरोह में हिस्सा ले रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले लोगों में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार भी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए त्रिवेंद्र पंवार को श्रद्धांजलि दी है.
संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई. डीएम के आदेश पर 1 दिसंबर तक बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, इसे लेकर शहर की सीमा सील कर दी गई है. वहीं, मुरादाबाद के संभागीय आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि दो महिलाओं सहित 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जांच शुरू कर दी गई है, हिंसा में शामिल लोगों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी को गिराने के लिए बीजेपी आरोप पत्र तैयार करने में जुट गई है. इसे लेकर रविवार को बीजेपी दफ्तर में आरोप समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार और पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की जा रही है.
आखिरी बार जब दिल्ली की हवा 'खराब' श्रेणी में थी, वह 30 अक्टूबर था. इसका मतलब यह है कि पिछले 25 दिनों से दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' या उससे भी खराब श्रेणी में रही है. अब तक के 24 दिनों में से, 16 दिनों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही, 6 दिनों में 'गंभीर' श्रेणी में और 2 दिनों में 'गंभीर प्लस' श्रेणी में.
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत के शिल्पकार PM मोदी रहे, जिन्होंने अपनी नीतियों, रणनीतियों और राजनीतिक दृष्टिकोण के दम पर विजय को महाविजय में बदल दिया. उन्होंने विरोधियों की हर चाल को बेअसर करके जनता में काम की गारंटी का विश्वास पैदा किया. मोदी मैजिक ने लोकसभा चुनावों के बाद उपजे निराशा के माहौल को उत्सव में बदल दिया.