![राम मंदिर: ट्रस्ट से लेकर मोदी और योगी को घेर रहा विपक्ष, बीजेपी का भी पलटवार](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3E77/production/_118919951_c5db28d2-1ec9-4aff-9329-70ee98fa152e.jpg)
राम मंदिर: ट्रस्ट से लेकर मोदी और योगी को घेर रहा विपक्ष, बीजेपी का भी पलटवार
BBC
जन्मभूमि ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने आरोपों को किया ख़ारिज, बोले- हम पर गांधी की हत्या का भी आरोप लगा. ज़मीन ख़रीद को लेकर कांग्रेस और दूसरे दल भी हैं हमलावर.
"यकीन मानिए कि मैं मान रहा था कि ये पेपर झूठे निकलने चाहिए. ये मेरे दिल से आवाज़ आ रही थी. लेकिन ज़्यादा दुख तब हुआ जब राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लोगों ने बक़ायदा प्रेस रिलीज़ जारी करके कहा कि हां हमने ये ट्रांज़ैक्शन किया है. " आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को इस अंदाज़ में घेरने की कोशिश की. अयोध्या: राम मंदिर की ज़मीन ख़रीद में घोटाले के आरोप, चंद मिनटों में 2 से 18 करोड़ हुए दाम आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने रविवार को मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन ख़रीद में बड़ा भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था.More Related News