
राम मंदिर ट्रस्ट पर अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप, टीएमसी ने की CBI और ED से जांच की मांग
ABP News
तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि लेनदेन इस साल मार्च में किया गया है. इसमें 2 रियल एस्टेट के डीलर्स कथित तौर पर एक व्यक्ति से 2 करोड़ रुपये में इस जमीन को खरीदते हैं और कुछ ही मिनट बाद इसे ट्रेस्ट को 18.5 करोड़ रुपये में बेच देते हैं.
अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट पर गलत तरीके से डील कर मंदिर परियोजना के लिए जमीन की खरीद में कथित तौर पर करोड़ों रुपये के घोटाले का विपक्षी दलों ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. पिछले साल केन्द्र सरकार की तरफ से राम मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की गई थी. तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि लेनदेन इस साल मार्च में की गई है. इसमें 2 रियल एस्टेट के डीलर्स कथित तौर पर एक व्यक्ति से 2 करोड़ रुपये में इस जमीन को खरीदते हैं और कुछ ही मिनटों के बाद इसे ट्रस्ट को 18.5 करोड़ रुपये में बेच देते हैं. टीएमसी ने पूरे मामले की केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग की है.More Related News