
'राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी के हुस्न का कभी बजता था डंका, अब ऐसी दिखती हैं अदाकारा
ABP News
बीते दौर की दिग्गज अभिनेत्रियों की बात की जाए और उसमें खूबसूरत अदाकारा मंदाकिनी का ज़िक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. 80 के दशक में उनकी खूबसूरती का डंका बजता था. अब एक्ट्रेस का लुक काफी बदल चुका है.
बीते दौर की कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी जबरदस्त अदायगी से सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. बीते दौर की दिग्गज अभिनेत्रियों की बात की जाए और उसमें खूबसूरत अदाकारा मंदाकिनी का ज़िक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है?
जी हां, मंदाकिनी (Mandakini) 80 के दशक की वह खूबसूरत अदाकारा हैं जिसने राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) में अपनी दिलकश अदाओं से लोगों की नींदे उड़ा दी थीं. फिल्म राम तेरी गंगा मैली के हिट होने का एक कारण एक्ट्रेस मंदाकिनी की खूबसूरती और मासूमियत भी थी. इस फिल्म के बाद उनकी पॉपुलरिटी में गजब का इजाफा हुआ था. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले थे. अपने करियर की शुरूआत में उन्होंने तेजी से शोहरत और सफलता की बुलंदियां छूईं हालांकि, वह जितनी तेजी से फलक तक पहुंची उतनी ही तेजी से नीचे भी आ गईं और फिर अचानक जैसे कहीं गायब सी हो गईं.