राम जेठमलानी के बेटे महेश राज्यसभा में, जानिए अब तक का सफर
The Quint
Mahesh Jethmalani Rajya Sabha: महेश जेठमलानी राज्यसभा जाएंगे. उन्हें सांसद रघुनाथ महापात्रा के निधन से खाली हुई सीट के लिए नामित किया गया है. बतौर राज्यसभा सांसद उनका कार्यकाल मई 2024 तक रहेगा.
पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी राज्यसभा जाएंगे. उन्हें सांसद रघुनाथ महापात्रा के निधन से खाली हुई सीट के लिए नामित किया गया है. बतौर राज्यसभा सांसद उनका कार्यकाल मई 2024 तक रहेगा. महेश जेठमलानी की गिनती देश के प्रमुख वकीलों में होती है.महेश जेठमलानी के पिता और मशहूर वकील राम जेठमलानी भी राज्यसभा सदस्य थे.बता दें कि महेश जेठमलानी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ हाल ही में चल रही अदालती लड़ाई में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त प्रमबीर सिंह का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं.महेश जेठमलानी का बीजेपी से पुराना नाता रहा है. वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भी रह चुके हैं. 2012 में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ महेश ने मोर्चा खोलते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति पद से इस्तीफा दे दिया था, पिछले साल भी मनोनयन कोटे से उनके राज्यसभा जाने की चर्चा थी, हालांकि तब जस्टिस गोगोई को मनोनीत किया गया था.लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं महेश जेठमलानीसाल 2009 के लोकसभा चुनाव में महेश जेठमलानी प्रिया दत्त के खिलाफ मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से वो चुनाव हार गए थे.65 साल के जेठमलानाई ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से बीए किया और उसके बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पीपीई (राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र) में ऑनर्स किया है.बाद में उन्होंने यूके बार के तत्वावधान में लंदन में लॉ की पढ़ाई की और 1980 में बैरिस्टर के रूप में योग्यता प्राप्त की.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 01 Jun 2021, 11:00 AM IST...More Related News