राम के बाद अब कृष्ण की शरण में मायावती की पार्टी ! वृंदावन से होगा 'ब्राह्मण सम्मेलन' के दूसरे चरण का आगाज
ABP News
Brahmin Sammelan In Mathura: सम्मेलन में शामिल होने से पहले सतीश चंद्र मिश्रा समेत दूसरे नेता बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना भी करेंगे.
UP Assembly Election 2022: यूपी की पूर्व सीएम मायावती की बहुजन समाज पार्टी को भगवान राम के बाद अब श्रीकृष्ण की याद सताने लगी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती की पार्टी यूपी में इन दिनों ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है. इस सम्मेलन के पहले चरण के आयोजन की शुरुआत जहां भगवान राम की नगरी अयोध्या से की गई थी तो वहीं दूसरे चरण का आगाज अब भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन से किये जाने का एलान किया गया है. कान्हा की नगरी वृन्दावन से दूसरे चरण के ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा. मायावती के इस कदम को 2007 में अपनाए गए सोशल इंजीनियरिंग के उनके फॉर्मूले को दोहराने के तौर पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि यूपी में कुछ महीने बाद होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भी भगवान और धर्म व जातियों को फोकस करके ही वोट मांगे जाएंगे. बहुजन समाज पार्टी ने आज संगम नगरी प्रयागराज में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन कर बुद्धिजीवी कहे जाने वाले इस तबके को अपनी पार्टी से जोड़ने की कोशिश की. इस मौके पर राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सम्मेलन के दूसरे चरण के कार्यक्रमों का भी एलान किया. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के सम्मेलन की शुरुआत एक अगस्त को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन से की जाएगी. सम्मेलन में शामिल होने से पहले सतीश मिश्र समेत दूसरे नेता बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना भी करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और सपा की सरकारों ने भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन और मथुरा के विकास के लिए कुछ नहीं किया और हमेशा उपेक्षा की, जबकि बीएसपी की सरकारों में भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों का जमकर विकास किया गया. उनके मुताबिक वृंदावन से शुरू हो रहे दूसरे चरण के ब्राह्मण सम्मेलनों को मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में ही किया जाएगा. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि सतीश मिश्र समेत पार्टी के दूसरे नेताओं को भगवान राम और कृष्ण के दरबार में भेजने वाली मायावती क्या खुद भी वहां माथा टेकने जाएंगी.More Related News