रामायण में 'राम' बनने के बाद नहीं मिला था Arun Govil को बॉलीवुड में काम, खुद किया खुलासा
ABP News
90 के दशक में रामानंद सागर का मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' को दर्शक आज भी बेहद पसंद करते हैं. इस सुपरहिट शो में भगवान राम का किरदार निभाने वालेे एक्टर अरुण गोविल को लोगों ने काफी पसंद किया था.
Arun Govil: मशहूर निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर का टीवी शो 'रामायण' (Ramayan) साल 1987 में छोटे पर्दे पर देखा जाने वाला सुपरहिट सीरियल रहा है. आज भी लोगों में इस शो के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. वहीं, इस सीरियल में 'राम' का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) दर्शकों के बीच इतने पॉपुलर हुए कि लोग उन्हें रीयल में 'भगवान राम' की तरह ही देखने लगे थे. हालांकि, एक तरफ जहां उन्हें 'राम' का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान मिली तो वहीं दूसरी तरफ अरुण को इसके बाद फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया था. इस बात का खुलासा खुद अरुण (Arun Govil) ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)