रामविलास पासवान के वो तीन सबक़ चिराग पासवान जिसका दे रहे हैं इम्तिहान
BBC
चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी पर अपनी पकड़ बनाने के मक़सद से बिहार में 'आशीर्वाद यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. यात्रा की शुरुआत के लिए उन्होंने रामविलास पासवान की जयंती को चुना है.
पाँच जुलाई, 2021 के प्रवेश करते ही चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए एक ट्वीट किया. उस ट्वीट से उनकी मौजूदा स्थिति से लेकर आने वाले दिनों के रोड मैप की झलक मिलती है. चिराग पासवान ने लिखा है, "Happy Birthday Papa Ji. आपकी बहुत याद आती है. मैं आपको दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्थिति में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे. आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा. मैं जानता हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. Love You Papa Ji." ज़ाहिर है चिराग पासवान के सामने मौजूदा समय में अस्तित्व बचाने का संकट है, कठिन परिस्थिति है. पिता भी नहीं हैं कि चिराग उनसे इसका समाधान पूछें. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि उनकी लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि अपने घर के लोगों से ही है. ऐसे लोगों से जिन्हें रामविलास पासवान ने कभी अपने घर परिवार से अलग करके नहीं देखा. इस लड़ाई को लड़ने की शुरुआत चिराग पासवान अपने पिता के जन्मदिन पर उनके ही चुनावी क्षेत्र से करने जा रहे हैं.More Related News