रामविलास पासवान का बंगला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिला, शरद यादव वाले बंगले में रहेंगे पशुपति पारस
ABP News
Ram Vilas Paswan's Bungalow: 12 जनपथ वाले बंगले में फ़िलहाल रामविलास पासवान के बेटे और लोकसभा सांसद चिराग पासवान अपनी मां और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ रह रहे हैं.
Ram Vilas Paswan's Bungalow: एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के बंगले (12 जनपथ) में अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रहेंगे. 12 जनपथ वाले बंगले में फ़िलहाल दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान अपनी मां के साथ रहते हैं. रामविलास पासवान की पहली बरसी तक चिराग इस बंगले में रहना चाहते हैं. 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पहली बरसी है. चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस समाजवादी नेता शरद यादव के बंगले में रहेंगे . सरकारी सूत्रों के मुताबिक़ उन्हें शरद यादव का तुग़लक़ रोड स्थित सात नम्बर का बंगला आवंटित किया गया है . सूत्रों के मुताबिक़ पशुपति पारस को स्वर्गीय रामविलास पासवान का जनपथ स्थित 12 नम्बर बंगला आवंटित करने का ही प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया था .More Related News